बिहार में 16 दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का सोमवार को पटना में समापन हुआ. इस मौके पर आयोजित पदयात्रा में तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए.
मार्च की शुरुआत गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. यहां से आगे बढ़ते हुए ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का काफिला डाकबंगला चौराहे तक पहुंचा.
हालांकि कांग्रेस इस मार्च को आंबेडकर पार्क तक ले जाना चाहती थी, पर सुरक्षा-व्यवस्था के कारण प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और उन्हें डाकबंगला चौराहे पर ही रूकना पड़ा. यहीं राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेताओं ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा , ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिन ताकतों ने महात्मा गांधी जी की हत्या की, वही ताकतें अब संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं. हम इन्हें संविधान की हत्या करने नहीं देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. BJP के लोग अच्छी तरह सुन लें, आपने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ देख लिया. अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है.’ उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है.इसने पूरे देश को संदेश दिया है- हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे.’
तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और ये चाहते हैं इस लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को ही खत्म कर दिया जाए. अब आप लोग बताओ बिहार के लोग क्या लोकतंत्र को खत्म होने देंगे ? क्या संविधान को खत्म होने देंगे? बताइ आपको राजतंत्र चाहिए या लोकतंत्र चाहिए?’
उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा ‘हमारे मुख्यमंत्री तो इतनी बार पलटी मार चुके हैं कि वह चक्रीय आ गए हैं. ये बिहार में जो सरकार चल रही है ये डबल इंजन की सरकार हैं. इसका एक-एक इंजन अपराध में लगे हुए हैं. दूसरा इंजन वोट काटने में लगा हुआ है.’ उन्होंने कहा कि वह आगे-आगे चल रहे हैं और नीतीश सरकार पीछे-पीछे चल रही है.
हेमंत सोरेन ने एनडीए सरकार को घेरा
झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने रैली में कहा कि ‘वर्षों से आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान, मजदूर वर्ग को शोषण का शिकार होने को मजबूर किया गया है. मगर हमने एकजुट होकर ही शोषकों पर विजय पायी है.’
एनडीए सरकार पर वे बोले कि ‘फूट डालो और राज करो की कुनीति के कारण मौजूदा एनडीए सरकार देश और विभिन्न राज्यों में काबिज है. धनबल के दम पर – ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर – लोगों को, जनप्रतिनिधियों को डराने-धमकाने का यह काम करते हैं.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘वोटर रिवीजन की आड़ में सत्ता पर बैठे लोग क्या कर रहे हैं सब को पता है. देश की गद्दी पर बैठे लोग, गद्दी से उतर कर वोटर रिवीजन करा कर देखें, फिर इन्हें दूध का दूध और पानी का पानी दिख जाएगा. ’