भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं अपनी नई फिल्म निशानची को लेकर. जैसे ही इसका फर्स्ट लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर धमाका हो गया और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज इंडिया के बैनर तले बन रही यह फिल्म कश्यप के फैंस और सिनेमा प्रेमियों दोनों के लिए बेहद खास होने वाली है.
फर्स्ट लुक और रिलीज़ डेट
हाल ही में जारी किए गए पोस्टर ने एक गहन और गंभीर माहौल की झलक दिखाई, जो अनुराग कश्यप की फिल्मों की पहचान बन चुका है. ड्रामा, इमोशन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी रिलीज़ हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.
क्या है निशानची की कहानी?
फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फर्स्ट लुक से इतना साफ हो गया है कि यह एक इमोशनल और सस्पेंस से भरपूर फिल्म होगी. अनुराग कश्यप का निर्देशन और उनकी अनोखी स्टोरीटेलिंग इसे और भी खास बना सकती है. फिल्म में यह दिखाया जा सकता है कि किरदार समाज की मुश्किलों से किस तरह जूझते हैं और उनके भीतर की भावनाएं कैसे उभरकर सामने आती हैं. उम्मीद है कि यह फिल्म भी कश्यप के अंदाज़ में रियल और दमदार तरीके से पेश होगी.
निशानची Vs जॉली एलएलबी 3
19 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. एक ओर होगी अनुराग कश्यप की निशानची जैसी गंभीर और आर्टिस्टिक फिल्म, वहीं दूसरी ओर जॉली एलएलबी 3 जैसी कॉमेडी से भरपूर और कोर्टरूम ड्रामा, जिसमें बड़े सितारों की मौजूदगी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का दिल किस फिल्म को ज्यादा भाता है.