अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है. महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय अपने पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और औपचारिक भाषणों से हटकर एक प्रेरणादायी पहल “विद्यारंभ वृक्षारोपण” से कर रहा है. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले पहले 21 विद्यार्थी अपने हाथों से पौधारोपण करेंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि विद्यार्थी ही किसी भी शैक्षणिक संस्थान का वास्तविक केंद्र होते हैं. इसी विचार से हर विद्यार्थी एक पौधा लगाकर यह संकल्प लेगा कि जैसे वह शिक्षा को मूल्यों और आदर्शों से सींचेगा, वैसे ही इस पौधे को भी संवारेगा. पौधे पर विद्यार्थी का नाम और प्रथम सत्र का उल्लेख दर्ज होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव, और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य पंकज शर्मा व राहुल भारद्वाज उपस्थित रहेंगे. सभी अतिथि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व का संदेश देंगे.
अयोध्या की जनता इस विश्वविद्यालय को लेकर पहले से ही उत्साहित है क्योंकि यह संस्था आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान, संस्कृति और पर्यावरण का अनोखा संगम प्रदान करेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का लक्ष्य है कि हर वर्ष नए विद्यार्थियों को भी इस परंपरा से जोड़ा जाए. इस तरह “विद्यारंभ वृक्षारोपण” केवल उद्घाटन नहीं, बल्कि हरियाली और शिक्षा के संगम की स्थायी धरोहर बनेगा.