पटना: चुनावी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ पर धावा बोल दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजने लगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘मारो और तोड़ो, जितना मारना -तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे’

मामला तब शुरू हुआ जब मंत्री नितिन नवीन की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता, कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता गेट तोड़कर अंदर घुस गए और लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. उन्होनें वहां खड़ी गाड़ियों पर लाठियां बरसाईं और जमकर तोड़-फोड़ की. कांग्रेसी नेताओं ने मीडिया को बताया कि इस हिंसक झड़प में कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. एक का सिर भी फट गया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ये सबकुछ पुलिस की मौजदूगी में हुआ. हालांकि बाद में पटना पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया और स्थिति पर काबू पाया.
क्या था मामला ?
बीते 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली के बाद मंच पर पहुंचे लोगों में से एक शख़्स ने पीएम मोदी खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसी के विरोध में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोला था. हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद रिजवी को दरभंगा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस मामले में कई कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘इन्हीं के एजेंट हमारी सभा में घुस कर ग़लत नारे लगाते हैं और फिर यही लोग इसे मुद्दा बनाते हैं, ताकि वोटर अधिकार यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.’
पहले भी टूट चुकी हैं शब्दों की मर्यादाएं
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राजनीति में शब्दों की मर्यादाएं टूटी हों. इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की एक जनसभा के दौरान बीजेपी नेता सतपाल सिंह सत्ती, जो कि उस समय हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष थे, राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था.