अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने का असर अब देश के कई उद्योगों पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. खासकर टेक्सटाइल इंडस्ट्री प्रभावित हुई है. तिरुपुर, नोएडा और सूरत भार के टेक्सटाइल उद्योग के बड़े केन्द्र माने जाते हैं. लेकिन टैरिफ बढ़ाने का इनपर गहरा प्रभाव देखा जा रहा है. इन शहरों में चलने वाली कई उत्पादन इकाइयां फिलहाल बंद हो गई हैं. इस वजह से न केवल व्यापार प्रभावित हुआ है बल्कि वियतनाम और बांग्लादेश जैसे सस्ते प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले पीछे होने का खतरा भी बढ़ा है.
तिरुपुर के निर्यातकों को अमेरिकी टैरिफ का बड़ा झटका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के नई टैरिफ नीति लागू करते ही तिरुपुर के निर्यातकों को नए ऑर्डर मिलना बंद हो गए हैं. इसके अलावा, पुराने ऑर्डर को लेकर ग्राहक फिर से बातचीत करने लगे हैं. एनसी जॉन गारमेंट्स के डायरेक्टर अलेक्जेंडर नेरोथ ने बताया कि तिरुपुर की कई निटवियर कंपनियों का अमेरिका में अच्छा कारोबार है. लेकिन हालात अब बिगड़ गए हैं. ग्राहक पहले दिए गए ऑर्डर पर फिर से विचार कर रहे हैं या कीमत कम करने की मांग कर रहे हैं. ज्यादातर छोटे और मध्यम स्तर की कंपनियां 15 से 18 फीसदी के मार्जिन पर काम करती हैं. इसलिए उनके लिए इस प्रभाव को सहना काफी मुश्किल हो रहा है.
टेक्सटाइल के अलावा सीफूड सेक्टर पर पड़ा असर
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के चेयरमैन एस.सी. राल्हान ने बताया कि अमेरिका भारतीय सीफूड एक्सपोर्ट का सबसे बड़ा बाजार है. विशेष रूप से अमेरिका में भारतीय झींगा की मांग सबसे ज्यादा है. अमेरिका भारत के सीफूड निर्यात का लगभग 40% हिस्सा खरीदता है. इसलिए, अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का सीधा और गंभीर असर भारत के सीफूड एक्सपोर्ट सेक्टर पर भी पड़ेगा. यह टैरिफ भारत के एक्सपोर्टर्स के लिए बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि इससे उनकी सफलता कम हो रही है.
भारतीय सामानों पर टैरिफ का प्रभाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एस.सी. राल्हान ने कहा है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ से भारतीय सामानों को भारी नुकसान होगा. अमेरिका में सबसे अधिक बिकने वाले भारतीय उत्पादों पर इसका खास असर पड़ेगा. इसके चलते भारतीय सामान अन्य देशों की तुलना में कमजोर पड़ जाएंगे. वहीं कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स (CITI) ने भी इस टैरिफ को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि इससे भारतीय कारोबारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.