अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ नीति को लेकर चल रही तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारिक सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर से भारत पर तीखे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत अमेरिका से रणनीतिक साझेदारी चाहता है, तो उसे भी उसी स्तर का व्यवहार करना होगा. नवारो का आरोप है कि भारत रूस से सस्ते दाम पर तेल खरीदकर उससे मुनाफा कमा रहा है और यही पैसा रूस यूक्रेन में युद्ध करने में इस्तेमाल कर रहा है.
उन्होंने अनुचित दावा करते हुए भारत को रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए यहां तक कह डाला कि यूक्रेन में ‘शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर गुजरता है.’ नवारो ने ‘एक्स’ पर लंबी-चौड़ी पोस्ट में लिखा कि ‘अमेरिकी उपभोक्ता भारत का सामान खरीदते हैं, लेकिन भारत ऊंचे टैरिफ लगाकर अमेरिकी उत्पादों के लिए बाज़ार बंद कर देता है’. उनका दावा है भारत अमेरिका के डॉलर से रूस का सस्ता तेल खरीदता है और भारी मुनाफा कमा रहा है, जबकि यूक्रेन के लोग मर रहे हैं. साथ ही, भारत रूसी हथियार खरीदता है और फिर अमेरिकी सैन्य तकनीक की मांग करता है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत अपना रूख पहले ही साफ कर चुका है. वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस मुद्दे पर कहा है कि ‘हम अभी ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत नहीं कर रहे हैं, पर वार्ता अभी भी जारी है. एग्रीमेंट पर बातचीत करने से पहले अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ हटाने पर विचार करना होगा, क्योंकि अगर हम ट्रेड एग्रीमेंट करते हैं और अतिरिक्त टैरिफ अभी भी लागू हैं, तो यह हमारे एक्सपोटर्स के लिए कोई मायने नहीं रखेगा’