दिल्ली : क्या एक आईपीएस ऑफिसर जेल में बंद माफिया डॉन के लिए ‘साहब’ शब्द का इस्तेमाल कर सकता है. आप कहेंगे नहीं, तो फिर आप गलत हैं. क्योंकि दिल्ली पुलिस के आईपीएस अभिषेक धानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉरेंस बिश्नोई को बकायदा साहब कह कर संबोधित किया.
पहले आपको पूरा मामला बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई को साहब कहने वाले आईपीएस अभिषेक धानिया कौन हैं और क्या मामला था जब ये लॉरेंस बिश्नोई को साहब कह रहे थे. दरअसल दिल्ली पुलिस के डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया एक ज्वैलरी शॉप से 25 लाख की रंगदारी के मामले को उजागर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होने बताया कि इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके बाद उन्होने कहा कि ‘इस चीज को मैं अभी सर्टिफाई नहीं कर सकता, लेकिन ये बता सकता हूं कि इसमें जो मैसेज था, जो कॉल था, उसमें लॉरेंस बिश्नोई साहब का नाम लिया गया था’
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
पिछले 2 दशक से लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है
दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और मुंबई समेत दुनिया भर में उसकी दहशत है
2022 में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने का आरोप
2008 से फिल्म स्टार सलमान खान को लगातार धमकी देने का आरोप
2024 में नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया नाम
कई फिरौती और रंगदारी के मामले का आरोप
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल बंद है. हो सकता है कि आरोपों की इस फेहरिस्त के बाद आईपीएस अभिषेक धानिया को लगा हो कि लॉरेंस बिश्नोई के लिए साहब शब्द का प्रयोग करना चाहिए. ये भी हो सकता है कि अनजाने में उनसे ये संबोधन निकला हो. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया से लगाए हर जगह आईपीएस अभिषेक धानियां पर सवाल उठने लगे.