इंडियन क्रिकेटर और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. 38 साल के अश्विन ने बुधवार को एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह घोषणा की.
अश्विन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि , ‘यह एक खास दिन है और इसलिए एक नई शुरुआत भी. कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है. आज मेरा IPL क्रिकेटर के रूप में सफर खत्म हो रहा है, लेकिन दुनिया की अलग-अलग लीग्स में गेम को एक्सप्लोर करने का मेरा नया सफर आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी फ्रेंचाइजियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इन सालों में बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए, सबसे ज्यादा धन्यवाद IPL और @BCCI को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया. आने वाले समय का भरपूर आनंद लेने और लाभ उठाने का मुझे इंतजार है.’
शानदार रहा अश्विन का IPL का सफर
अश्विन ने IPL में 221 मैच खेले और 187 विकेट अपने नाम किए. उनका इकोनॉमी रेट 7.20 रहा, जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 833 रन बनाए. टूर्नामेंट में उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 4/34 रहा. अपने लंबे IPL सफर में वह चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे.
वनडे और टी-20 में खूब चला अश्विन का जादू
अश्विन ने भारत के लिए 2010 में वनडे डेब्यू किया था और करीब एक दशक तक सीमित ओवरों में खेलते रहे. उन्होंने कुल 113 वनडे मैचों में 151 विकेट अपने नाम किए.
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट में 500+ विकेट हासिल किए और भारत के लिए तेज़ी से 50, 100, 200, 300 और 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. अश्विन ने 5 शतक समेत 3000+ रन भी बनाए, जिससे वे बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए.
T20 इंटरनेशनल करियर रहा यादगार
अश्विन का T20 इंटरनेशनल करियर भी यादगार रहा. उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. भारत के लिए उन्होनें 65 टी20आई मैचों में 72 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी लगभग 6.8 रही, जो इस फॉर्मेट में बेहद प्रभावी मानी जाती है.
क्यों अश्विन ने कहा IPL को अलविदा ?
2025 में IPL दौरान के दौरान वे विवादों में भी घिरे, जब उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस की ऊंची कीमत पर टिप्पणी की थी और CSK के साथी अफगान स्पिनर नूर अहमद की जरूरत पर सवाल उठाये थे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, जिसपर उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी. टीम के साथ संघर्ष और उनके विवादित बयानों ने उनका IPL करियर फीका बना दिया था. माना जा रहा है टीम के साथ चलते उनके विवाद के कारण उन्होंनें IPL को अलविदा कहा है.