लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सोशल मीडिया पर तीखा वार-पलटवार सामने आया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक पोस्ट में लिखा, “गुंडे, माफिया और दंगाई सबके सब सैफई परिवार के भाई।”

इसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने मौर्य पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है कि असली गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं। शिवपाल ने आरोप लगाया कि “कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीनों पर कब्जा करने वाले और बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के संरक्षक, ये सब मौर्य के आंगन के भाई हैं।”

शिवपाल ने आगे कहा, “सैफई परिवार ने अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए, जबकि मौर्य के परिवार ने केवल नफरत, महंगाई और जंगलराज दिया है।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
इस बयानबाज़ी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।