अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में मारुति सुजुकी की पहली वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) ‘Maruti e-Vitara’ को हरी झंडी दिखाकर वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत की. इसी दौरान पीएम मोदी ने टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया, जिससे भारत की बैटरी इकोसिस्टम को नई गति मिलने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी ने इस SUV को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया था. अब हंसलपुर प्लांट से इसका वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है, जहां से इसे भारत समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा. कंपनी की चार भारतीय इकाइयों की कुल उत्पादन क्षमता 26 लाख यूनिट है, जबकि वित्त वर्ष 2025 में 3.32 लाख वाहनों का निर्यात और 19.01 लाख यूनिट की घरेलू बिक्री हुई.
दमदार फीचर्स
नई Maruti e-Vitara को 49kWh और 61kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है. बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा, जिसे कंपनी ‘ऑल ग्रिप-ई’ नाम देती है. दावा किया जा रहा है कि यह SUV एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी. कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है.
डिजाइन की बात करें तो Maruti e-Vitara में शार्प स्टाइलिंग, 18-इंच अलॉय व्हील, 4,275 मिमी लंबाई और 2,700 मिमी व्हीलबेस जैसी खूबियां हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक SUV में से एक बनाती हैं.
Hyundai Creta EV से सीधी टक्कर
भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric, Tata Nexon EV, MG ZS EV और Mahindra BE6 से होगा. क्रेटा इलेक्ट्रिक फिलहाल 17.99 लाख रुपये से लेकर 24.38 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है, ऐसे में e-Vitara इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर देगी.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में हरियाणा के खरखौदा में नया ग्रीनफील्ड प्लांट भी शुरू किया है और दशक के अंत तक उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना कर 40 लाख यूनिट वार्षिक करने का लक्ष्य रखा है.
‘e-Vitara’ के लॉन्च के साथ ही भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा चुका है.