लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 1.25 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकारी मुफ्त राशन योजना से वंचित रहना पड़ेगा. वजह है इन लाभार्थियों द्वारा अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरी न करना. खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, जिन कार्डधारकों ने समय रहते अपनी पहचान सत्यापित नहीं कराई है, उनका नाम पोर्टल और कोटेदार की ई-पॉस मशीन में शो नहीं हो रहा है. ऐसे में उन्हें सितंबर माह का राशन वितरित नहीं किया जाएगा.
सरकार ने पहले ही सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि घोषित की थी, जिसके बाद कई बार मोहलत भी दी गई. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने ई-केवाईसी की अनिवार्य प्रक्रिया को पूरी नहीं की. नतीजा ये हुआ कि अब विभाग ने ऐसे कार्ड्स को टेम्पररी तौर पर ब्लॉक कर दिया है.
क्या मिलेगा अगला राशन?
जिन लोगों का ई-केवाईसी अधूरा है, उन्हें अगले महीने से दोबारा राशन तभी मिलेगा जब वे अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लेंगे. इसके लिए लाभार्थी अपने नजदीकी राशन दुकान, CSC सेंटर या खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
सरकार का कहना है कि ई-केवाईसी के जरिए डुप्लीकेट कार्ड्स, फर्जीवाड़ा और अपात्र लोगों को मिलने वाले राशन को रोका जा सकता है. साथ ही इससे केवल वही व्यक्ति लाभ ले पाएंगे, जो वास्तव में इसके पात्र हैं.