राज्यसभा में आज BJP सांसद जे.पी. नड्डा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर दिये अपने आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी है.
बात कुछ यूं थी कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि “ हम सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए लेकिन आप बिहार में चुनाव प्रचार में लगे रहे. क्या यही आपकी देशभक्ति है… अगर आपमें बात सुनने की क्षमता नहीं है, तो आप उस पद पर रहने के लायक नहीं हैं…”
खरगे के इस बयान के बाद नड्डा भड़क गये और सदन में खड़े होकर कांग्रेस को घेरते हुए उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर खरगे ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है , वो उनके कद से मेल नहीं खाते हैं. इसके आगे उन्होंने खड़गे पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं इनकी पीड़ा समझ सकता हूं क्योंकि 11 साल से विपक्ष में बैठने के चलते इन्होनें मेंटल बैलेंस खो दिया है.
जे.पी.नड्डा के इतना कहते ही कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया.
अब नड्डा ने अपने विवादास्पद बयान पर माफी मांगते हुए कहा है कि, “ मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. मानसिक असंतुलन नहीं, उसकी जगह भावावेश में जो मल्लिकार्जुन खरगे ने जो शब्द बोले हैं वो उनकी पार्टी और उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाते हैं, यही मैं कहना चाहता हूं.”