उत्तर प्रदेश के शामली जिले से रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 27 वर्षीय व्यापारी अंकुश कुमार की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई. अंकुश मुज़फ्फरनगर के नगला गांव का निवासी था और वह भूसा खरीदने के लिए केराटू गांव गया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और कथित तौर पर इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई.
घटना के कुछ घंटों बाद अंकुश का शव मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास मिला. शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ हो गया कि उसकी मौत सामान्य नहीं थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी. परिवार का कहना है कि अंकुश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें पहले से किसी तरह का खतरा था. इस तरह अचानक हुई हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने हाईवे किनारे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.