दिल्ली की मंडोली जेल से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. पश्चिमी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने जेल नंबर-15 में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, सलमान का शव उसकी सेल में चादर से लटका हुआ मिला, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आत्महत्या की वास्तविक वजहों की जांच में जुट गई है.
सलमान त्यागी दिल्ली-एनसीआर के सबसे खतरनाक गैंगस्टर्स में शामिल था और उस पर हत्या, लूट, फिरौती और आर्म्स एक्ट जैसे करीब दर्जनभर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. वह मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत भी आरोपी था. शुरुआती दिनों में सलमान त्यागी, नीरज बवाना गैंग के लिए काम करता था, लेकिन बाद में उसने अपना रुख बदलते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बना लिए थे.
सलमान त्यागी की संदिग्ध मौत ने जेल प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की उच्च स्तरीय जांच जारी है.