लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. गुडंबा के बेहटा बाजार इलाके में रविवार को एक घर में भीषण धमाका हो गया. इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस घर में पटाखे बनाने के लिए भारी मात्रा में बारूद रखा गया था. जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस समय घर में लोग मौजूद थे. यह विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा मकान ढह गया है और मलबे में तब्दील हो गया है.
पुलिस के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री संचालक आलम और उनकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोगों की हालत नाज़ुक हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिनकी तलाश जारी है.
विस्फोट की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और भीड़ जुटने लगी. हालांकि पुलिस फोर्स ने शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है.
इस हादसे ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के संचालन और आम लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था की ओर प्रशासनिक लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. फिलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.