बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हर बार अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. कुछ दिनों से उनकी आने वाली फिल्म “कल्कि 2898AD” को लेकर काफी चर्चा चल रही थी और उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है. हाल ही में प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने घोषणा की कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी. इस खबर के बाद इंटरनेट पर कई तरह की चर्चाएं और बहसें शुरू हो गई हैं. जिसमें यूजर्स दीपिका के फिल्म से बाहर होने के कारण पर सवाल उठा रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं.
क्या है फिल्म से निकलने की वजह ?
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दीपिका पादुकोण के “कल्कि 2898AD” के सीक्वल से बाहर होने की वजह शूटिंग शेड्यूल में खलल थी. बताया गया कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक पूरी होनी थी. जबकि दीपिका ने अपनी तब की डेट्स फिल्ममेकर एली को दी थीं. दोनों फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल क्लैश कर रहा था. जिससे दीपिका की टीम और “कल्कि 2898AD” के प्रोड्यूसर्स के बीच विवाद पैदा हो गया. फिल्म के मेकर्स के मन में यह था कि शूटिंग का शेड्यूल फ्लैक्सिबल होना चाहिए. लेकिन यही बात विवाद का कारण बनी.
दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने एक बयान में कहा था कि दुनिया में हर वो व्यक्ति जो काम करता है. उसकी शिफ्ट सिर्फ 8 घंटे की होती है. लेकिन हम एक्टर्स की कोई भी टाइमिंग फिक्स नहीं होती. जिसकी वजह से हमें सारा दिन काम करना पड़ता है और हम अपने परिवार को समय नहीं दे पाते. इसी बीच दीपिका ने कहा कि अब मैं एक बच्ची की मां हूं और मैं चाहती हूं कि मैं भी अपने परिवार के साथ ज़्यादा वक्त गुज़ारूं और अपने काम को एक फिक्स टाइम दूं. बताया जा रहा है कि यही वजह है, जिसके चलते उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है.