आज 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर देश-दुनिया के फोटोग्राफर अपनी हजार शब्दों से बंधी तस्वीरों के माध्यम से लोगों को बधाइयों और शुभकामनाओं का संदेश भेज रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में ‘द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ द्वारा तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ समेत देशभर के चुनिंदा फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई बेहतरीन तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया. सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी पहुँचकर इस प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने छायाकारों के प्रयास और उनके हुनर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद करना आसान काम नहीं होता. प्रदर्शनी हॉल में जैसे ही उन्होंने अपनी ही एक तस्वीर देखी, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी और वह मुस्कुराते हुए ‘वाह’ कह उठे.

उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स फील्ड में रहकर जिस मेहनत और समर्पण से एक-एक क्षण को कैद करते हैं, उसकी झलक इस प्रदर्शनी में देखने को मिल रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा छायाकारों के साथ खड़ी है और वे अपने निर्धारित कार्यक्रम से लौटकर इस प्रदर्शनी में पुनः आएंगे. प्रदर्शनी में महाकुम्भ के साधु-संतों की दुर्लभ झलकियों के साथ-साथ पशु-पक्षियों और खेल जगत की शानदार तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी ने कहा कि आज बच्चों में भी फोटोग्राफी के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है और माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोबाइल गेम्स से हटाकर फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करें.