गाजीपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा और 9वीं कक्षा के छात्र साहिल रावत के बीच पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. आज स्कूल में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. इसी दौरान साहिल अपने साथ लाया हुआ चाकू निकालकर आदित्य पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा.
घटना के समय मौके पर मौजूद नमन और अभिनव नामक दो अन्य छात्रों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे भी चाकूबाजी की चपेट में आ गए. गंभीर रूप से घायल आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल, नमन और अभिनव को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके की छानबीन कर छात्रों और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं. स्थानीय लोग स्कूल परिसर के भीतर चाकू ले जाने पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपित छात्र से पूछताछ कर रही है.