सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बीजेपी के सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि खुद भाजपा की कुड़ेभार ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मन्फूल सिंह की बहू शशि सिंह ने लगाया है, जिनकी कंपनी सिद्धार्थ इन्फ्राटेक सुल्तानपुर में सड़क निर्माण का काम कर रही है.
शशि सिंह के मुताबिक उनकी कंपनी को पीडब्ल्यूडी ने विरसिंहपुर-पापरघाट-शाहपुर-हरवंशपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम दिया है. काम शुरू होते ही विधायक ने उनके मैनेजर अनिल वर्मा को बुलाकर कहा कि उनके परमिशन के बिना इस इलाके में कोई काम नहीं होगा, उन्होंने पहले 25 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा.बताया गया है कि जब ये रकम देने से मना किया गया तो 16 अगस्त को खुद विधायक जी साइट पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से बदसलूकी करते हुए काम रोक देने को कहा.
इसके अगले ही दिन यानी 17 अगस्त को विधायक के कुछ करीबी समर्थक 10-15 लोगों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से साइट पर पहुंचे. उन्होंने मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और करीब डेढ़ लाख रुपये भी उठा ले गए. शशि सिंह के अनुसार उन लोगों ने जाते-जाते धमकी भी दी “अगर कमीशन नहीं भेजा तो यहां दुबारा काम नहीं करने देंगे.”
अब शशि सिंह ने पुलिस अधीक्षक से पूरी घटना की शिकायत की है और एफआईआर दर्ज कर करवाकर सुरक्षा की मांग की है.