लखनऊ: यूपी की पंचायतों को और मज़बूत बनाने के लिए पंचायती राज विभाग ने IIM लखनऊ के साथ हाथ मिलाया है. सोमवार को दोनों के बीच एक अहम MoU साइन हुआ, जिसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों को 5 दिन का खास ट्रेनिंग प्रोग्राम दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग में उन्हें न सिर्फ प्रशासन और वित्तीय प्रबंधन सिखाया जाएगा, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी नई तकनीक से भी जोड़ा जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ओम प्रकाश राजभर, प्रमुख सचिव अनिल कुमार, निदेशक अमित कुमार सिंह और IIM की प्रो. मधुमिता चक्रवर्ती मौजूद रहे. मंत्री राजभर ने इसे शानदार पहल बताते हुए कहा कि इससे पंचायतों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रतिनिधियों को पारदर्शिता और बेहतर नेतृत्व देने में मदद करेगी.

निदेशक अमित कुमार सिंह का कहना था कि पंचायतें लोकतंत्र की रीढ़ हैं और यह कदम उन्हें और मज़बूत बनाएगा. वहीं, प्रो. चक्रवर्ती ने कहा कि IIM लखनऊ हमेशा समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है और यह पहल उसी दिशा में है.
कुल मिलाकर, यह समझौता पंचायत प्रतिनिधियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा और यूपी की पंचायतों को पूरे देश के लिए रोल मॉडल बना सकता है.