मिर्ज़ापुर: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को शहर के शास्त्री सेतु से एक प्रेमी युगल ने हाथ पकड़कर गंगा नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और SDRF को सूचना दी. इसके बाद SDRF की टीम नदी में उतरी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान निखिल (22) निवासी अघौली गांव के रूप में हुई है. उसके पिता छन्नूलाल दिहाड़ी मजदूर हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं. पहले ही परिवार ग़म में डूबा था क्योंकि निखिल के दिव्यांग भाई की कुछ समय पहले मौत हो चुकी थी. ऐसे में निखिल ही घर का सहारा था। इंटर पास करने के बाद वह महाराष्ट्र की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था और करीब दो महीने पहले ही घर लौटा था.
घर लौटने के बाद निखिल ने परिवार को अपने प्रेम संबंध के बारे में बताया. वह धौरूपुर गांव की युवती कृति, जो रिश्ते में उसकी मौसी लगती थी, से शादी करना चाहता था. परिवार ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि समझाने के बावजूद दोनों ने कहा था कि “रहेंगे तो साथ, मरेंगे भी साथ.”
परिवार के विरोध से आहत होकर दोनों शुक्रवार को शास्त्री सेतु पहुंचे और हाथ पकड़कर गंगा में कूद गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ देर तक दोनों पानी में दिखाई दिए और फिर डूबकर लापता हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. SDRF गोताखोरों की मदद से गंगा में लगातार तलाश कर रही है. एसपी सिटी ने कहा कि हर संभव प्रयास जारी है और जल्द ही सर्च ऑपरेशन से स्थिति स्पष्ट होगी.