सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म परम सुंदरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. जहां फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं एक सीन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, इस सीन में साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रिया वारियर दिखाई दीं, जिन्हें कभी “नेशनल क्रश” कहा जाता था. लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म में सिर्फ बैकग्राउंड एक्स्ट्रा का रोल निभाया, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए.
फैंस को खटका प्रिया का बैकग्राउंड रोल
2019 में मलयालम फिल्म ओरु अदार लव के आंख मारने वाले सीन से रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं प्रिया वारियर को जब दर्शकों ने परम सुंदरी में बिना डायलॉग और सिर्फ बैकग्राउंड में खड़ा देखा तो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई. एक फैन ने लिखा, “इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस को सिर्फ एक्स्ट्रा रोल में डालना सही नहीं है.” वहीं, किसी ने कहा, “क्या उनका पूरा रोल एडिटिंग में कट कर दिया गया है?” सोशल मीडिया पर मीम्स और बहस का दौर शुरू हो गया. कुछ ने यह भी कहा कि जाह्नवी कपूर की जगह अगर प्रिया को लिया जाता, तो फिल्म और बेहतर हो सकती थी.
प्रिया वारियर का अब तक का फिल्मी सफर
प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ओरु अदार लव से की थी, जिसने उन्हें स्टारडम की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया. 2023 में उन्होंने यारियां 2 से बॉलीवुड में कदम रखा। हाल ही में वह अजीत कुमार की तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली ‘ में भी नज़र आईं. आने वाले समय में प्रिया ‘3 मंकीज़ और लव हैकर्स ‘ जैसी हिंदी फिल्मों में दिखेंगी.
फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय यही है कि “नेशनल क्रश” कही जाने वाली प्रिया वारियर आखिर क्यों परम सुंदरी जैसी बड़ी फिल्म में सिर्फ बैकग्राउंड एक्स्ट्रा तक सिमट गईं.