बारिश के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान ,5 सावधानियों को अपनाएं और बीमारियों से रहें दूर.
साफ और उबला हुआ पानी ही पिएं, बारिश में गंदा पानी बीमारियों की जड़ है. पीलिया, डायरिया और हैजा से बचने के लिए केवल उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं.
डेंगू-मलेरिया से बचें मच्छरदानी, मॉस्किटो रिपेलेंट और पूरे कपड़े पहनें. पानी जमा न होने दें.
भीगने के बाद कपड़े तुरंत बदलें गीले कपड़े पहनने से फंगल इन्फेक्शन और सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ता है.
स्ट्रीट फूड से बचें बासी या बाहर का खाना बीमारियां ला सकता है. घर का साफ और ताज़ा खाना ही खाएं .
साफ-सफाई रखें, हाथ-पैर धोना और त्वचा को सूखा रखना ज़रूरी है, नहीं तो इंफेक्शन हो सकता है.