विदेशी हसीना के प्यार में पड़ा यूपी का छोरा, क्या सलमान खान का शो बनाएगा दो देशों की जोड़ी ?

बिग बॉस के सीज़न 19 में  मशहूर यूट्यूबर मृदुल और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया कि जोड़ी  काफी पसंद की जा रही है.

शुरुआती एपिसोड में सलमान खान ने दोनों को टीज करते हुए मृदुल से नतालिया को प्रपोज़ करने के लिए कहा  जिसके बाद दोनों ने मिल कर खूब डांस किया.

लेकिन पिछले एपिसोड को देखने के बाद लगता है कि, मृदुल अब नतालिया को ले कर सीरियस हो गए हैं. फैंस का मानना है कि ये रिश्ता अब दोस्ती से आगे बढ़ चुका है.

बीते एपिसोड में मृदुल ने नतालिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे अच्छा नहीं लगता की आप किसी दूसरे लड़के से बात करो.

मृदुल ने ये भी कहा कि अगर तुम मेरी दोस्त हो तो इस घर में बाकि सभी मेरी बहनें हैं बस तुम्हे छोड़कर. मृदुल का ये बयान सोशल मिडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.