बारिश के मौसम में स्किन की अनदेखी करने से होती हैं कई समस्याएं
नहाने के बाद स्किन को अच्छे से सुखाएं. खासकर स्किन फोल्ड्स में, ताकि इंफेक्शन न पनपे.
सिंथेटिक और टाइट कपड़े छोड़ें. ढीले और सूती कपड़े पहनें, ताकि स्किन सांस ले सके.
दिन में 2-3 बार माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं. इससे चिपचिपाहट और पिंपल्स से राहत मिलेगी.
ह्यूमिडिटी में भी ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेट रखेगा और पोर्स ब्लॉक नहीं करेगा.
अगर खुजली या लाल चकत्ते दिखें तो डॉक्टर की सलाह से एंटीफंगल पाउडर या क्रीम का इस्तेमाल करें.