प्राइम वीडियो ने बुधवार को अपने फैंस के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. उनकी सबसे हिट वेब सीरीज़ ‘The Summer I Turned Pretty’ अब फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फीचर फिल्म की खासियत यह होगी कि इसके लेखन और निर्देशन की कमान खुद जेननी हान संभालेंगी, जिनकी लिखी किताबों की त्रयी से यह सुपरहिट सीरीज़ बनी थी.
कहानी में नया मोड़, फिल्म से बढ़ेगा रोमांच

हाल ही में इस सीरीज़ का तीसरा और आखिरी सीज़न अमेरिका और यूके में रिलीज़ हुआ था, जहां बेल्ली (इसाबेल) को अपने दिल और रिश्तों के बीच जूझते हुए दिखाया गया. वह अपने एक्स मंगेतर जेरमिया और उसके भाई कॉनराड के बीच फंसी नजर आईं. अब फिल्म में बेल्ली की जिंदगी का नया अध्याय देखने को मिलेगा, हालांकि कहानी को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. जेननी हान ने बस इतना कहा कि “बेल्ली की जिंदगी का असली मोड़ फिल्म ही सही ढंग से दिखा सकती है.”
स्टार कास्ट और मेकर्स की वापसी

फिल्म में वही स्टार कास्ट लौटने वाली है, जिसने दर्शकों का दिल जीता था. लोला टंग (बेल्ली), क्रिस्टोफर ब्राइन (कॉनराड) और गेविन कासालेग्नो (जेरमिया) एक बार फिर अपने किरदारों में नजर आएंगे. वहीं जेननी हान और सारा कुस्सेरका बतौर निर्माता इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाएंगी.
ग्लोबल क्रेज़ और भारत में पॉपुलैरिटी
‘The Summer I Turned Pretty’ ने अब तक दुनियाभर में 250 मिलियन से ज्यादा दर्शक जुटाए हैं. बेल्ली, कॉनराड और जेरमिया के बीच का लव ट्राएंगल इतना पॉपुलर हुआ कि सोशल मीडिया पर ‘टीम कॉनराड’ और ‘टीम जेरमिया’ के नाम से फैंस के बीच वर्चुअल वॉर तक छिड़ गई. इस शो की लोकप्रियता भारत में भी देखने को मिली. खुद फिल्ममेकर करण जौहर ने इसकी तुलना अपनी सुपरहिट फिल्म ‘Student of the Year’ से करते हुए मजाक में कहा – “हम पहले थे, बेल्ली के बाद नहीं!”
फैंस के लिए अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बेल्ली की जिंदगी का कौन सा नया राज़ खोलती है और कॉनराड-जेरमिया के बीच उसकी कहानी आखिर किस अंजाम तक पहुंचती है.