रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया कदम उठाते हुए ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को आयोजित सालाना आम बैठक (AGM) में इस पहल की घोषणा की. यह यूनिट पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित होगी.
बनेंगे गीगावॉट स्केल पर एआई-रेडी डेटा सेंटर्स
इस प्रोजेक्ट के तहत रिलायंस देश में गीगावॉट स्केल के एआई-रेडी डेटा सेंटर्स बनाने जा रही है. खास बात यह है कि ये डेटा सेंटर्स पूरी तरह क्लीन एनर्जी से संचालित होंगे, जिससे पर्यावरण पर कम से कम असर पड़ेगा. इसके जरिए भारत में एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.
रिलायंस का विज़न सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. कंपनी चाहती है कि आधुनिक तकनीक का फायदा गांवों तक पहुंचे. छात्रों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को इस प्लेटफॉर्म से नई ऊर्जा मिलेगी. यही नहीं, गूगल और मेटा जैसी ग्लोबल टेक कंपनियों के साथ साझेदारी करके रिलायंस इस पहल को और मज़बूत बनाने की योजना में है.
स्टार्टअप्स को मिलेगी नई दिशा
यह कदम स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा दे सकता है. मजबूत डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और एआई टूल्स की उपलब्धता से नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आइडियाज को बढ़ावा मिलेगा. सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और सहयोग पर आधारित रिलायंस इंटेलिजेंस भारत की डिजिटल क्रांति का नया अध्याय साबित हो सकती है.