प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय पूर्वोत्तर भारत यात्रा के दौरान शनिवार को मणिपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोगों से वादा करते हुए कहा, “मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपके साथ है.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में शांति बहाल करने और आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बेघर परिवारों के लिए 7,000 नए घरों के निर्माण की घोषणा की. इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया गया है. साथ ही, विस्थापित परिवारों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान भी किया गया है. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर को स्थिरता और विकास की नई दिशा देने के लिए लगातार काम कर रही है.
वहीं, कांग्रेस ने इस दौरे पर सवाल उठाए हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मणिपुर जाना अच्छी पहल है, लेकिन यह काफी देर से लिया गया फैसला है. उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर हस्तक्षेप न करने की वजह से हिंसा और जनहानि हुई. प्रियंका गांधी ने कहा, “भारतीय परंपरा रही है कि जहां जनता कष्ट में होती है, वहां प्रधानमंत्री तुरंत पहुंचते हैं. मोदी जी अब वहां पहुंचे हैं, लेकिन यह पहले होना चाहिए था.”
इस तरह, पीएम मोदी के दौरे ने जहां मणिपुर को राहत और विकास की नई उम्मीद दी है, वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक रूप से देर से उठाया गया कदम बताया है.