कल अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर रायबरेली , वायनाड , बंगाल के डायमंड हार्बर सहित विपक्षी सांसदों की 6 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि ‘ 7 अगस्त को जब राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तो कुछ ही देर में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए उनसे हलफनामा मांगा था. पर अनुराग ठाकुर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किए 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, पर अभी तक उन्हें कोई नोटिस नहीं आया.’
पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग से की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट की मांग
उन्होनें बीजेपी और चुनाव आयोग पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि ‘हमें एक विधानसभा क्षेत्र महादेवापुरा के आंकड़ों को लाने में 6 महीने लगे, पर अनुराग ठाकुर को 6 दिन में 6 लोकसभा सीटों के आंकड़े मिल गए. इसका मतलब कि बीजेपी और चुनाव आयोग के पास इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट है, तो वो कांग्रेस और विपक्ष को क्यों नहीं मिलती? ’
पवन खेड़ा ने इन सबूतों की मांग करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने जो सबूत रखे हैं वो आपराधिक सबूत हैं. हम मांग करते हैं कि वो सबूत हमें सौंपे जाएं, क्योंकि अब आपका अपराध साबित हो चुका है. उन्होनें आगे कहा कि BJP और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ है, ये अनुराग ठाकुर ने साबित कर दिया है.
चुनाव को रद्द करने की उठाई मांग
पवन खेड़ा ने चुनाव को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि ‘ अब पूरा देश कह रहा है- ‘वोट चोर, गद्दी छोड़.’ BJP की प्रेस वार्ता ने ये साबित कर दिया है कि पिछला लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट के आधार पर हुआ था, तो क्या इस चुनाव को फर्जी नहीं माना जाएगा ? क्या इस चुनाव को रद्द नहीं कर देना चाहिए?