लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष, विशेषकर सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने अपने विचार रखे, जिसके लिए उन्होंने सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं का धन्यवाद किया.
सपा और PDA पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, जिन्हें अपने परिवार से आगे कुछ नहीं दिखता। उन्होंने PDA को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बताया और कहा कि पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये लोग परिवार तक ही सीमित हैं.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि जब वह स्वयं बोलते हैं तो सही बोलते हैं, लेकिन दूसरों के इशारे पर बात करते हुए ऊपर-नीचे हो जाता है. उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए विपक्ष पर वार किया—
“बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं…”
योगी ने कहा कि सपा के शासन में अराजकता, पलायन, भाई-भतीजावाद और अपराध चरम पर था. आज डबल इंजन सरकार में कानून का राज है और यूपी बीमारू राज्य से निकलकर सरप्लस स्टेट बन चुका है.