इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाप्रेमियों को एक नहीं, बल्कि दो-दो देशभक्ति से भरी फिल्मों का तोहफा मिला। जहां ‘वार 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘तेहरान’ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
निर्देशक अरुण गोपालन की यह जियो-पॉलिटिकल थ्रिलर 15 अगस्त के मौके पर ZEE5 पर रिलीज़ हुई। फिल्म में जॉन अब्राहम डीसीपी राजीव कुमार के किरदार में नज़र आते हैं—एक ऐसा पुलिस अफसर जो केवल कानून का रखवाला ही नहीं,

बल्कि निजी दर्द और पेशेवर जिम्मेदारी के बीच फंसा हुआ इंसान भी है। कहानी दिल्ली में हुए एक बम धमाके के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महज़ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि इज़राइल-ईरान से जुड़ी एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है।
फिल्म के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसकी सिनेमैटोग्राफी, खासकर तेहरान की गलियों और बाजारों का चित्रण, एक्शन सीक्वेंस और तनाव बनाए रखने वाला बैकग्राउंड स्कोर इसे और प्रभावशाली बनाते हैं। हालांकि कुछ समीक्षाओं में कहानी की जटिलता और पात्रों के साथ भावनात्मक जुड़ाव की कमी की ओर इशारा किया गया है।
‘तेहरान’ गंभीर विषयों के साथ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर है, जो दर्शकों को जमीन से जुड़ी देशभक्ति और जासूसी की दुनिया का संतुलन दिखाती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विचारोत्तेजक मनोरंजन की तलाश करने वालों के लिए यह फिल्म खास है।