गोरखपुर: गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला कुशीनगर में मुठभेड़ के बाद रहीम नामक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
वारदात कैसे हुई थी?
सोमवार देर रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में मवेशी चोरी करने पहुंचे तस्करों का ग्रामीणों से सामना हो गया था. विरोध करने पर NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19) को तस्करों ने अगवा कर गोली मार दी और शव गांव से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तस्कर अजब हुसैन को पकड़कर पीट दिया,जो गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है. भीड़ ने एक डीसीएम वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था. हंगामे के दौरान एसपी नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए थे.
दो आरोपी गिरफ्तार दो अन्य पर इनाम घोषित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक छोटू और राजू नामक दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद हिरासत में लिया गया है, जबकि फरार दो अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है.
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि घटना से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.