अब Reels के लिए Meta ला रहा है नई AI आधारित अनुवाद सुविधा, जो और ज्यादा यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगी.
इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो को आसानी से दूसरी भाषाओं में डब कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें लिप-सिंकिंग भी शामिल है.
यानी अगर कोई क्रिएटर हिंदी में वीडियो बनाता है, तो यह तकनीक उसे इंग्लिश, स्पेनिश या किसी भी दूसरी भाषा में इस तरह डब कर देगी कि ऐसा लगेगा जैसे वही व्यक्ति उस भाषा में बोल रहा हो.
Meta का यह फीचर खास तौर पर उन क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद है जो चाहते हैं कि उनका कंटेंट दुनियाभर के लोग बिना सबटाइटल पढ़े भी आसानी से समझ सकें.
यह फीचर उन फेसबुक क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जिनके कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं, और सभी पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स के लिए भी खुला है.