बिजनौर। बिजनौर के नगीना के शाहजहीर मोहल्ले में रहने वाले सर्राफा कारोबारी सत्यंम मित्तल के घर में पिछले 10 वर्षों से काम कर रही नौकरानी ने ऐसी हरकत कर दी जिससे पूरा परिवार हैरान रह गया. कारोबारी के अनुसार नौकरानी समन्ना, पत्नी जगदीश, पिछले कुछ दिनों से अजीब व्यवहार करने लगी थी. वह किचन में किसी को आने नहीं देती थी और बार-बार कहती थी कि “आप लोग कमरे में बैठिए, जो चाहिए मैं दे दूंगी.” इससे घरवालों को शक हुआ और उन्होंने 19 अगस्त की शाम किचन में गुप्त कैमरा लगा दिया.
अगले दिन 20 अगस्त को कैमरे में जो दृश्य कैद हुए, उसने परिवार के होश उड़ा दिए. समन्ना काम के दौरान गुपचुप तरीके से एक गिलास में पेशाब कर बर्तनों पर छिड़कती दिखाई दी. यह फुटेज देखकर पूरा परिवार दंग रह गया.
21 अगस्त को जब समन्ना फिर से काम करने आई तो परिवार ने उसे रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में महिला ने अपनी करतूत स्वीकार कर ली, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसने ऐसा क्यों किया. कारोबारी परिवार ने तुरंत उसे काम से निकाल दिया.
सीओ ने बताया कि पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है और आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया है. फिलहाल घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है और लोग हैरान हैं कि आखिर नौकरानी ने इतनी घृणित हरकत क्यों की.