क्या है एग फ्रीज़िंग?  क्यों बढ़ रहा है महिलाओं में इसका चलन?

आज की महिलाएं करियर सेट करने के लिए एग फ्रीज़िंग को एक फ्यूचर में मां बनने की आज़ादी के रूप में अपनाने लगी हैं.

इसमें अंडाणु निकालकर सुरक्षित रखे जाते हैं ताकि महिला अपनी मर्जी के समय प्रेग्नेंसी प्लान कर सके.

टाइमिंग पर मां बनने का विकल्प मिलने की वजह से युवतियों और वर्किंग महिलाओं के बीच इसका ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.

हार्मोन इंजेक्शन देकर अंडाणु तैयार किए जाते हैं और फिर इन्हें -196°C पर स्टोर किया जाता है – ताकि ये सालों तक सुरक्षित रहें.

कुल खर्च ₹1.5–2.5 लाख तक होता है और हर साल स्टोरेज फीस भी देनी पड़ती है

कुल मिलाकर एग फ्रीज़िंग उन महिलाओं के लिए एक लाइफस्टाइल चॉइस बन चुका है, जो अपनी ज़िंदगी की प्लानिंग अपने हिसाब से करना चाहती हैं.