12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी तेलुगु सिनेमा की माइथोलॉजिकल फ़िल्म मिराय’. बता दें कि ‘मिराय’ फिल्म के फॉर्मूले को अगले स्तर तक ले जाने की तैयारी में है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक और शुरुआती टीज़र में ये साफ देखने को मिला था कि इसमें VFX और प्रोडक्शन क्वालिटी पर काफी मेहनत की गई है. ग्राफिक्स इतने रिच और रियलिस्टिक लगते हैं कि हॉलीवुड फिल्मों की याद दिला दें. माना जा रहा है कि ‘मिराय’ सिर्फ माइथोलॉजी नहीं, बल्कि उसमें समकालीन भावनाओं, एक्शन और विज़ुअल ग्रांडेयूर का ऐसा मिश्रण लेकर आएगी, जो भारतीय दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगा. तेज सज्जा निर्देशन में बनाई गई इस फिल्म कि फैन फॉलोइंग पहले से ही युवा वर्ग में मजबूत हो चुकी है.
फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें
दरसल तेज सज्जा की पिछली फिल्म ‘हनुमान’ और ‘कार्तिकेय 2 में उनके प्रदर्शन के बाद दर्शकों की उनसे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. अगर ‘मिराय’ अपनी कहानी और तकनीकी पहलुओं में संतुलन रख पाती है. तो यह फिल्म भी पैन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘मिराय’ भी उसी लीग में शामिल हो पाएगी, जहां ‘हनुमान’ और ‘कार्तिकेय 2’ ने दर्शकों को चौंकाया था.
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक्स-फैक्टर क्या है?
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से निकली पैन इंडिया फिल्में पिछले कुछ सालों से पूरे देश के दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. जो लोगों ने काफी पसंद किया. खासकर एक्शन और माइथोलॉजी से जुड़ी कहानियों में इस इंडस्ट्री का हाथ काफी मजबूत माना जा रहा है. जिसमे सबसे पहला नाम आता है एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ सीरीज़. इस फिल्म ने जबरदस्त तरीके से यह दिखाया कि कैसे दमदार कहानी, शानदार विजुअल्स और एडवांस VFX के ज़रिए दर्शकों को प्रभावित किया जा सकता है.