आजकल 20-30 की उम्र में भी बाल सफेद होना आम हो गया है. कारण, खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, पोषण की कमी, केमिकल हेयर प्रोडक्ट्स.
चलिए जानते हैं कुछ आसान तरीके जो आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाएगा.
आंवले का तेल या जूस बालों की जड़ों को मज़बूती देता है और सफेद बालों को काला करने में मददगार होता है.
करी पत्ते को नारियल तेल में उबालकर लगाएं. यह बालों में मेलानिन (रंग देने वाला पिग्मेंट) को बढ़ाता है.
2 टेबल स्पून नारियल तेल में 1 टीस्पून नींबू रस मिलाएं, स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.
घरेलू हेयर पैक बनाएं, मेंहदी, शिका-काई,आंवला पाउडर, दही का पेस्ट बालों में लगएं, यह बालों को रंग भी देता है और मज़बूत भी करता है.