भारतीय सिनेमा का जादू सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में इसके प्रशंसक मौजूद हैं. खासकर चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों ने वहां बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. अब एक और भारतीय फिल्म चीन में नया अध्याय लिखने जा रही है. अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ चीन में 10,000 स्क्रीनों पर रिलीज होगी. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी.
फिल्म की कहानी
‘लव इन वियतनाम’ की कहानी पंजाब से शुरू होकर वियतनाम तक जाती है. इसमें एक लड़के (शांतनु माहेश्वरी) और लड़की (अवनीत कौर) की बचपन की दोस्ती धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल जाती है और दोनों साथ जीवन बिताने का सपना देखते हैं. लेकिन हालात बदलते हैं और लड़के का पिता उसे वियतनाम भेज देता है. वहां उसका दिल वियतनामी लड़की (खा नागन) पर आ जाता है, हालांकि उनसे मिल पाना उसके लिए आसान नहीं होता. कहानी किस मोड़ पर पहुंचती है और किसका प्यार आखिरकार मुकम्मल होता है, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
कौन-कौन से सितारे नज़र आएंगे?
फिल्म में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे। इनके साथ वियतनाम की मशहूर अभिनेत्री खा नागन भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा दिग्गज कलाकार फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर और राज बब्बर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म की खासियत इसकी स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि पंजाब और वियतनाम के खूबसूरत लोकेशंस भी होंगे, जो दर्शकों को आकर्षित करेंगे.
कब होगी रिलीज़?
‘लव इन वियतनाम’ को ओमंग कुमार और कैप्टन राहुल बाली ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन राहत शाह काज़मी ने किया है. यह फिल्म भारत में 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. वहीं, चीन में यह क्रिसमस 2025 पर 10,000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.
निर्देशक राहत शाह काज़मी ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा –
“‘लव इन वियतनाम’ मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सपना है जिसे मैंने पूरे दिल और जुनून से साकार किया है. भारत में रिलीज़ से पहले चीन में 10,000 स्क्रीनों पर इसकी प्रदर्शनी होना अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है और यही इस फिल्म को खास बनाता है.”