
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल क़िले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई बातें कहीं. देश की सुरक्षा समेत भविष्य के झलक की भी चर्चा की. क्या रही पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.
किसानों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि ‘एक देश के आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी आत्मनिर्भरता होती है, जो दूसरे देशों पर ज्यादा निर्भर रहते हैं, उनकी आजादी पर उतना ही बड़ा प्रश्न चिह्न लग जाता है’.
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आज 15 अगस्त के विशेष महत्व पर लाल किले की प्राचीर से आपरेशन सिंदूर के 20 जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है’.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को रणनीति , लक्ष्य और समय तय करने की खुली छूट दे दी थी. हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ’.
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ‘हमारा देश कई दशकों तक आतंक झेलता आया है और हमने तय कर लिया है कि अब हम न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहने वाले नहीं हैं’.
पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई पावर डेमोग्राफी मिशन को शुरू करने की घोषणा करते हुए चेतावनी दी कि ‘भारत के डेमोग्राफी संतुलन को बदलने की एक ‘सोची-समझी साजिश’ चल रही है, जो राष्ट्र सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे’.
पीएम ने ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ की लॉन्चिंग भी की और बताया कि ‘2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा’.
पीएम मोदी ने कहा ‘पिछले 11 सालों में देश में उद्यमशीलता को शक्ति मिली है. इसके तहत करोड़ों लोगों विशेषकर बेटियों ने ऋण लेकर अपना कारोबार शुरू किया और आत्मनिर्भर बने’.
इस दौरान पीएम ने सेमीकंडक्टर उद्योग के बारे में कहा कि ‘इस वर्ष के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में बनी हुई और भारत के लोगों द्वारा बनी मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में आ जाएंगी’.
पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘इस बार दिवाली में लोगों को दिवाली का डबल गिफ्ट मिलेगा क्योंकि जीएसटी दरें घटाई जाएंगी’.
उन्होनें बताया कि ‘इससे हमारे MSME, लघु उद्योगों को भी काफी लाभ मिलेगा. महंगाई कम हो जाएगी जिससे अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा’.