वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सियासत अचानक गर्मा गई है. राहुल गांधी द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” के गंभीर आरोप लगाने के बाद अब वाराणसी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने बड़ा दावा किया है. गठबंधन ने आधिकारिक चुनाव परिणामों को खारिज करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को “जनता का सांसद” घोषित कर दिया.
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं अंबेडकर वाहिनी के नेता अमन यादव ने कहा, “काशी में भाजपा 1.5 लाख वोटों से हारी थी, लेकिन चुनाव आयोग की वोट चोरी के चलते भाजपा की जीत घोषित हुई. आज हम ढोल-नगाड़ों के साथ यहां आए हैं और अजय राय को अपना सांसद मानते हैं. गठबंधन का प्रत्याशी होने के नाते अजय राय हमारी पहली पसंद थे. भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है, लेकिन जनता जानती है कि उनका असली सांसद कौन है.”
गठबंधन कार्यकर्ता बुधवार को अजय राय के आवास पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने अजय राय को फूलों की माला पहनाई, मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी. इस मौके पर माहौल पूरी तरह उत्सव में डूबा रहा। अजय राय ने स्वयं को वाराणसी का असली सांसद बताते हुए भाजपा पर चुनाव परिणामों में धांधली और वोट चोरी का आरोप लगाया.
इस मौके पर अजय राय ने कहा “वाराणसी की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया था. काशी की जनता शर्मिंदगी महसूस कर रही है कि उनका सांसद वोट चोरी करके बना है. भाजपा ने पूरे देश में वोट चोरी की है, और इसी वजह से काशी में भी भाजपा ने अपनी सरकार बनाई. सत्ता पक्ष ने चुनावी नतीजों में हेराफेरी की है”.
लोकसभा चुनावों की मतगणना के दौरान गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अजय राय काफी देर तक पीएम मोदी से आगे चल रहे थे. इस दौरान ये कयासबाजी भी लगने लगी कि कहीं काशी में बड़ा उलटफेर तो नहीं होने जा रहा है. हालांकि अंतत: पीएम मोदी ने जीत हासिल की, लेकिन उनकी मार्जिन घटकर काफी कम हो गई थी.
जिस तरह से राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा के वोटर लिस्ट को सामने रख कर चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में वोट चोरी का आरोप लगाया. उसके बाद जगह जगह कांग्रेस के उम्मीदवार रहे नेता अपने साथ वोटचोरी होने की बात कह रहे हैं. उसी कड़ी में गठबंधन कार्यकर्ताओं ने अजय राय का स्वागत किया है. बीजेपी जहां चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों पर भरोसा जता रही है, वहीं विपक्षी गठबंधन इसे “जनादेश की चोरी” करार दे रहा है.