आज संसद के मानसून सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले , ‘ ऑपरेशन सिंदूर ‘ और ‘ ऑपरेशन महादेव ’ पर चर्चा करते हुए देश को अहम जानकारियां दी हैं , आइए जानते हैं उनके भाषण में क्या हैं खास बातें …
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि
• ऑपरेशन सिंदूर, 7 मई को शुरू हुआ था जो 1:04 से 1:24 बजे तक चला, जिसमें 9 पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था, हालांकि कोई आम नागरिक नहीं मरा था .
• हमने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम निष्क्रिय कर दिए थे.
• पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों पर हमला किया था पर भारत ने पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया.
• पाकिस्तानी DGMO ने हमसे सीजफायर की मांग की थी, तभी ऑपरेशन को रोका गया था.
• केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब कर दिया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रस नेता पी. चिदंबरम के कल के बयान पर जवाब देते हुए कहा – “हमारे पास पक्के सबूत हैं कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तानी थे.”
ऑपरेशन महादेव पर अमित शाह ने कही ये बड़ी बातें
• ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकवादी मार गिराए गये हैं. आतंकवादियों के मददगारों ने उनकी लाशों की पहचान की है.
• मारे गए आतंकियों के पास से एम9 अमेरिकन राइफल और दो AK-47 बरामद हुईं हैं , बैलिस्टिक रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि इन राइफलों से ही बैसरान घाटी में फायरिंग की गई थी.
• इन राईफलों की जांच के लिए इन्हें रात 12 बजे विशेष विमान से चंडीगढ़ भेजा गया था जहां फायरिंग करके खोखे निकाले गये थे. साइंटिस्टों ने जांच में पुष्टि की है कि “ ये 100% वही गोलियां थीं जो पहलगाम हमले में चलाई गयीं थीं.”
• मारे गये आतंकवादियों के पास से पाकिस्तान का वोटर कार्ड और पाकिस्तान में बनी टॉफियां बरामद हुईं हैं.
• एनआईए ने आतंकवादियों को पनाह देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. 22 मई को आईबी को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं सदन को यह बताकर खुश हूं कि आतंकियों के आकाओं को जमीन में मिला दिया गया है. ”