अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय आर्मी के जवान विनय नरवाल शहीद हो गए थे। अपनी शादी के बाद पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ हनीमून मनाने पहुंचे विनय इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत और हिमांशी की वह तस्वीर, जिसमें वह अपने पति के पार्थिव शरीर के पास रो रही थीं, सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुई थी और पूरे देश को भावुक कर गई थी।
अब टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स हिमांशी नरवाल को शो में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ऐसे चेहरों को शो में लाना चाहते हैं, जिनसे दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही कुछ खबरों में दावा किया गया है कि हिमांशी को ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है और वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।
हाल ही में जारी प्रोमो में सलमान खान नेता के रूप में नज़र आए, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार “सरकार घरवाले चलाएंगे।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों सहित कई टीवी और सोशल मीडिया हस्तियों को भी ऑफर दिए गए हैं।
Ask ChatGPT